बिजनौर, सितम्बर 9 -- अफजलगढ़। बुखार की चपेट में आकर मासूम की मौत के बाद शिविर आयोजित करके ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बीते सप्ताह जलभराव के चलते संक्रमण फैलने से गांव में मासूम की मौत हो गई थी। घटना के बाद दूसरे सोमवार को गांव दल्लीवाला स्थित नई बस्ती में चिकित्सा शिविर का आयोजन करके ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। लैब टेक्नीशियन ममता रानी द्वारा मरीजों के खून के सैम्पल एकत्र किए गए। वहीं डॉ. संजय द्वारा रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित की तथा लोगों को जागरूक किया। पीएचसी प्रभारी डा. सर्वेश निराला के मुताबिक शिविर में 110 रोगियों का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया। जिसमें 45 लोग वायरल, बुखार तथा खांसी जुकाम ग्रस्त तथा 30 लोग उल्टी और दस्त से पीड़ित मिले। इसके अलावा शिविर में 28 लोगों की खून की जांच के लिए स्लाइ...