फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिलेभर के मठ-मंदिरों और शिवालयों में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बोल बम, हर-हर महादेव शंभू के जयकारों से स्मार्ट सिटी के शिवालय गूंज उठे। भक्तों ओम नम: शिवाय का जाप करते हुए भगवान शिव का दुग्धाभिषेक व जलाभिषेक किया। मंदिरों और शिवालयों में सुबह पांच बजे से भक्तों की भीड़ दिखाई देने लगी थी। स्मार्ट सिटी में 200 से अधिक मंदिरों एवं शिवालयों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भागवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। सबसे पहले शिवालयों में महंत और पुजारियों ने पंचामृत से भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया। सावन के सोमवार की महिमा को अपार मानते हुए श्रृद्धालुओं ने भगवान शिव को प्रसन्न रखने के लिए व्रत रखा और भगवान शंकर के साथ माता पार्वती, श्रीगणेश, कार...