हरिद्वार, सितम्बर 6 -- शिवालिक नगर क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन की टीम ने शनिवार को जेसीबी की मदद से 78 पक्के अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए। साथ ही दुकानों और घरों के आगे रखा सामान जब्त कर लिया। कार्रवाई के दौरान कब्जेधारी टीम से मोहलत देने की मांग करने लगे लेकिन लेकिन जेसीबी अतिक्रमण तोड़कर आगे बढ़ती रही। एसडीएम जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टीम ने गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान क्षेत्र में लोगों की दुकानों और मकानों के आगे बने पक्के निर्माण तोड़े गए। मौके पर टीम को नालों पर कब्जा मिला। टीम ने दुकानों और मकानों के आगे नाले पर बने पक्के स्लैब को भी तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...