रांची, अगस्त 27 -- चान्हो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गुटुआ निवासी आशुतोष तिवारी के पुत्र शिवांश शिवा ने आरके आनंद शूटिंग अकादमी नामकुम में आयोजित अंतर स्कूल शूटिंग एयर रायफल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में सरला बिरला पब्लिक स्कूल की ओर से खेलते हुए शिवांश शिवा ने अंडर 16 और अंडर 17 में गोल्ड पर निशाना साधा। वहीं ग्रुपिंग में दूसरा स्थान हासिल कर ट्रॉफी का हकदार बना। ज्ञात हो कि पहले भी शिवांश शिवा राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता मिर्जापुर में शामिल हो चुका है। शिवांश की सफलता पर शिक्षाविद मोहसिन खान ने उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...