मिर्जापुर, दिसम्बर 28 -- मिर्जापुर,संवाददाता। नगर के बरौधा कचार स्थित विंध्य बैडमिंटन अकेडमी के तत्वावधान में आयोजित यूथ स्पोटर्स स्टेट चैपिंयनशिप में शनिवार को दूसरे दिन के खेल में सहारनपुर के शिवांग गोयल ने लखनऊ के प्रशांत भदौरिया को 15-12,15-13 के अंतर से हरा का विजेता बने। वहीं दूसरे मैच में उत्कर्ष सिन्हा ने आशुतोष को 15-5,15-4 के अंतर से शिकस्त दी। अंडर-15 के डबल्स स्पर्धा में मिर्जापुर के आर्यन व अनुपम मौर्या की जोड़ी ने सोनभद्र के आयुष पटेल व उज्ज्वल यादव को हराकर विजयी हुए। प्रतियोगिता के दौरान अतिथि के रूप में आकाश मालवीय रहे। इस दौरान एसोसिएशन के पश्चिमी क्षेत्र के उपाध्यक्ष डा.समय सिंह,कीर्ति सिंह,भोला चौहान,राहुल,मनोज,अमरेश आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...