शाहजहांपुर, अगस्त 29 -- फॉलोअप: - रोजा के दुर्गा एंक्लेव में बच्चे को जहर देकर दंपति के जान देने का मामला - सचिन-शिवांगी और मासूम फतेह ही मौत से कॉलोनी में पसरा रहा सन्नाटा रोजा (शाहजहांपुर) संवाददाता। रोजा की दुर्गा एंक्लेव में शिवांगी, सचिन और उनके छोटे बेटे फतेह की मौत से सन्नाटा छा गया। दोनों परिवारों के घरों पर मातम पसरा हुआ था और कॉलोनी के अधिकांश घरों के दरवाजे बंद थे। पड़ोसियों ने बताया कि हर घर में फतेह और उनके माता-पिता की ही चर्चा थी। सचिन और शिवांगी के घरों पर रिश्तेदार और परिचित आ रहे थे, वहीं शिवांगी की मां का रो-रो कर बुरा हाल था। देर रात शिवांगी का भाई भी घर पहुंचा, जहां मां-बेटे एक-दूसरे को गले लगाकर रोते रहे। फतेह जीडी गोयनका स्कूल में नर्सरी क्लास में पढ़ता था। स्कूल की प्रधानाचार्य ने बताया कि इस खबर से स्कूल में सभी स...