सीतामढ़ी, दिसम्बर 23 -- शिवहर। शिवहर-मोतिहारी वाया बेलवा घाट सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2025 में भी पूरा नहीं हो सका। सड़क का निर्माण कार्य आधा-अधूरा रहने के कारण वर्ष 2025 में भी आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। मालूम हो कि शिवहर-मोतिहारी वाया बेलवा घाट सड़क में 3 किलोमीटर में कच्ची सड़क है। पक्की सड़क का निर्माण कराए जाने की प्रक्रिया कई वर्षों से चल रही है। एक वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू हुआ, लेकिन अभी तक 20 फ़ीसदी भी कार्य पूरा नहीं हुआ है। जमीन अधिग्रहण का मामला लंबित रहने के कारण सड़क निर्माण कार्य बंद है। पूर्वी चंपारण के देवापुर की ओर से सड़क का निर्माण शुरू हुआ, लेकिन कुछ दिन बाद ही निर्माण कार्य जो रुक सो आज तक शुरू नहीं हो सका। शिवहर-मोतिहारी वाया ढाका पथ में जिले के पिपराही प्रखंड के बेलवा के पास 30 करो...