सीतामढ़ी, जनवरी 13 -- मुजफ्फरपुर। सीतामढ़ी-शिवहर-मोतिहारी नए रेलखंड पर शिवहर में बागमती नदी पर हाई लेबल ब्रिज का निर्माण होगा। यह पुल करीब 61 मीटर लंबा और करीब नौ मीटर चौड़ा होगा, यानी दो ट्रैक के लिए इसका निर्माण कराया जाएगा। रेलवे पुल के निर्माण पर लगभग 70 करोड़ रुपये खर्च करेगा। इसको लेकर पूमरे ने वर्क ऑर्डर जारी किया है। इस रेलखंड पर यह सबसे बड़ा रेल पुल होगा। मोतिहारी-शिवहर-सीतामढ़ी रेलखंड एक बहुप्रतीक्षित रेल परियोजना है। इसका उद्देश्य पूर्वी चंपारण, शिवहर और सीतामढ़ी जिले को जोड़ना है। परियोजना के पहले चरण में सीतामढ़ी से शिवहर (लगभग 28 किमी) और फिर शिवहर से मोतिहारी (51 किमी) तक रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस रेलखंड पर बागमती पर पुल सहित कई पुल-पुलिया और स्टेशन प्रस्तावित हैं। हाल ही में भूमि अधिग्रहण व सर्वे के काम में प्रगति आई है। दिल्ली की ...