सीतामढ़ी, अक्टूबर 5 -- शिवहर। जिले में हो रही भीषण बारिश ने शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के जनजीवन को पूरी तरह अस्तव्यस्त कर रखा दिया। शुक्रवार की देर रात से लेकर शनिवार को दिनभर तेज बारिश के कारण चारों ओर पानी पानी हो गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। शिवहर शहर मुहल्लों से लेकर उसके संपर्क सड़कों तक पानी भर जाने से आवागमन प्रभावित हो गया है। वाहन चालक से लेकर पैदल यात्रियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी निचले क्षेत्रों में हो रही है। शुक्रवार की देर रात से जो बारिश का सिलसिला शुरू हुआ सो शनिवार को दिनभर जारी रहा। दिन भर झमाझम बारिश होती रही। जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल बना रहा। मूसलाधार बारिश के कारण चारों ओर पानी भर गया। बारिश के कारण मनुष्य से लेकर...