बरेली, सितम्बर 23 -- बरेली। वरिष्ठ संवाददाता मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में शिव सैनिकों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया। सीएमओ मुर्दाबाद, मेट्रो विजन अस्पताल मुर्दाबाद और भ्रष्टाचार बंद करो के नारे लगाए। उनका आरोप है कि महिला के इलाज में लापरवाही करने वाले मेट्रो विजन अस्पताल के खिलाफ मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय ने कोई कार्रवाई नहीं की है। शिवसेना के जिला प्रमुख दीपक पाठक ने बताया कि मेट्रो विजन अस्पताल में ममता नामक मरीज को भर्ती कराया गया था। उसका पथरी का ऑपरेशन होना था। डॉक्टर ने वहां इंजेक्शन लगाया। इसके बाद हाथ काला पड़ गया। परिवार ने शिकायत किया तो अस्पताल प्रबंधन ने आननफानन मरीज को डिस्चार्ज कर दिया। परिजन मरीज को दूसरे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने बताया कि गलत तरीके से इंजेक्शन लगने की वजह से हाथ में संक्रमण हो गया है। हाथ...