बुलंदशहर, जनवरी 24 -- शिवसेना कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हिंदुत्व के पुरोधा बाला साहेब ठाकरे और महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शक्ति प्रदर्शन किया। जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष सर्वेश राणा के नेतृत्व में एकत्र हुए पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए भगवा रैली निकाली। शहर के मुख्य सड़कों से गुजरी रैली भगवा ध्वजों के साथ शुरू हुई। यह रैली अंसारी रोड से शुरू होकर चौक बाजार, बूरा बाजार, डिप्टी गंज और अंबर सिनेमा होते हुए वापस जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। रैली में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। पूरे रास्ते शिवसैनिक जयघोष करते हुए चले, जिससे वातावरण पूरी तरह भगवामय नजर आया। रैली के समापन के बाद प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों क...