बिजनौर, जनवरी 21 -- शिव सेना (यूबीटी) के जिला महामंत्री ने स्वास्थ्य संबंधी समस्या का हवाला देकर अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। उन्होंने त्याग पत्र जिलाध्यक्ष को सौंपा है। बुधवार को शिव सेना (यूबीटी) के जिला महामंत्री गांव कादराबाद निवासी चंदपाल सिंह ने अपना त्याग पत्र संगठन के जिलाध्यक्ष संजय राणा को सौंप दिया। जिलाध्यक्ष को सौंपे गए त्याग पत्र में अंतरकलह सहित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का हवाला दिया गया है। त्याग पत्र की प्रति उन्होंने प्रदेश तथा मंडल अध्यक्ष को प्रेषित की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...