मेरठ, जुलाई 13 -- शिवरात्रि पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर लौट रहे हैं। इनमें ऐसे भी शिवभक्त हैं जो भगवान शिव को प्रसन्न करने के साथ ही अपने परिवार की खुशी और माता-पिता की लंबी आयु के लिए जल ला रहे हैं। कुछ भक्त माता-पिता के हरिद्वार ना जा पाने पर उन्हें गंगाजल से स्नान कराने के लिए 70 से 80 लीटर गंगाजल लेकर आ रहे हैं। कांवड़ मार्ग पर शनिवार को हरिद्वार से बड़ी-बड़ी कांवड़ में जल भरकर आ रहे शिवभक्तों से उनके द्वारा इतना सारा गंगाजल लाने की वहज जानी। कांवड़ियां पुनीत ने बताया कि उनका परिवार हमेशा खुश रहे इसलिए पहली बार 41 लीटर गंगाजल वाली कांवड़ ला रहे हैं। गाजियाबाद निवासी 11 साल के छोटे बच्चे शिवम ने बताया कि पहली बार हरिद्वार से कांवड़ लाने आए हैं। माता-पिता की लंबी आयु हो, इसलिए 41 ली...