संभल, जुलाई 12 -- सावन शिवरात्रि को लेकर गुन्नौर क्षेत्र में धार्मिक उत्साह चरम पर है। खासकर गांव सैमला गुन्नौर, गुन्नौर पतली शिव मंदिर, गोठना शिव मंदिर और आसपास के शिवालयों में तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ और श्रद्धा को देखते हुए मंदिरों को सजाया-संवारा जा रहा है। सावन का पहला सोमवार 14 जुलाई को है। इसी के मद्देनजर मंदिरों की रंगाई-पुताई का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सैमला गुन्नौर गांव में लगभग 26 छोटे-बड़े मंदिर हैं, जिन्हें आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है। सैमला के शिव मंदिर परिसर में शिवरात्रि के एक दिन पूर्व से ही भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला का आयोजन भी शुरू हो जाएगा, जिससे धार्मिक माहौल और अधिक भावमय हो जाएगा। श्रद्धालु कांवड़ में गंगाजल लाकर भगवान शिव का जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए मंदिर समितियों द्वारा व...