नई दिल्ली, जुलाई 13 -- केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को भोपाल में अपना काफिला रुकवाकर सड़क हादसे में घायल एक युवक को अस्पताल भिजवाया। साथ ही उसके इलाज की समुचित व्यवस्था कराई। शिवराज के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पूर्व मुख्यमंत्री अवधपुरी क्षेत्र में जैन समाज के एक कार्यक्रम में जा रहे थे, तभी चेतक पुल पर भीड़ इकट्ठा देख उन्होंने अपना काफिला रुकवाया। इस दौरान उन्हें पता चला कि एक युवक हादसे में घायल हो गया है और सड़क किनारे पड़ा हुआ है। बयान के मुताबिक, शिवराज ने अपने काफिले की गाड़ी से युवक को अस्पताल भिजवाया और साथ में अपनी टीम के एक अधिकारी को भी उसके साथ भेजा। चौहान ने तत्काल नजदीक के अस्पताल के डॉक्टर से फोन पर बात की और घायल युवक का जल्द से जल्द इलाज करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...