बिल्ल्होर, दिसम्बर 26 -- बिल्हौर,संवाददाता। शिवराजपुर में मैच खेलने का विरोध करने पर आरोपी ने एक युवक के सिर पर जान से मारने की नियत से बैट मारकर मरणासन्न कर दिया। बिठूर के प्रेमकिशोर पाल ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसका बेटा शनि पाल शिवराजपुर स्थित राजू पाल की प्लाटिंग की साइड देख रहा था। उसी सयम शिवम पाल आदि मैच खेल रहे थे। विरोध करने पर शिवम पाल ने बेटे के सिर पर बैट मारकर मरणासन्न कर दिया। पीड़ित का आईसीयू में इलाज हो रहा है। इस बावत इंस्पेक्टर शिवराजपुर वरूण शर्मा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...