नोएडा, जून 12 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ध्रुव जुरेल, भुवनेश्वर कुमार और शिवम मावी यूपी क्रिकेट लीग में अपनी-अपनी टीमों में बरकरार रखे गए हैं। तीनों क्रिकेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग सेक्टरों में रहते हैं। प्रदेश की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग अपने तीसरे सीजन के लिए तैयार है। 18 जून को लखनऊ में अन्य खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। इसमें भी शहर के आधा दर्जन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार वर्तमान में नोएडा के जेपी ग्रीन्स सोसाइटी के निवासी हैं। वह लखनऊ फॉल्कंस की ओर से खेलते नजर आएंगे। भारतीय टेस्ट टीम में शामिल ध्रुव जुरेल ग्रेनो वेस्ट में रहते हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शिवम मावी सेक्टर-52 के निवासी हैं। ध्रुव जुरेल गोरखपुर लायंस और शिवम मावी काशी रुद्र टीम का हिस्सा होंगे। ली...