पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। सावन माह और कानून व्यवस्था को लेकर बरेली रेंज के डीआइजी अजय कुमार साहनी ने जिले के सभी सीओ और थाना प्रभारियों की बैठक ली। धार्मिक स्थलों के अलावा कांवड को लेकर सर्तकता बरतने के निर्देश दिए। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित बैठक में डीआइजी अजय कुमार साहनी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह या उन्माद फैलाने वाले अराजक तत्वों पर निगरानी रखते हुए कार्रवाई की जाए। सोशल मीडिया पर असामाजिक पोस्ट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।ु धर्मगुरुओं व समाज के सम्मानित व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित किया जाए। इसके अलावा कांवड़ियों के निकलने वाले रास्तों पर सुरक्षा के सख्त इंतजाम हो। आवश्यक हो तो वाहनों का डायवर्जन किया जाए। हाईवे, मुख्य मार्गों और धार्मिक स्थलों के निकट पुलिस पिकेट लगाई जाए। शिवमंदिर...