अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। विश्व फार्मेसी दिवस पर विदुषी कालेज आफ फार्मेसी गौरा बसंतपुर के छात्र छात्राओं ने शिवबाबा धाम में शिविर आयोजित किया। मेडिकल शिविर में लगभग पांच सौ की जांच हुई। साथ ही दवा का वितरण हुआ। शिविर में धाम में दर्शन करने आए दर्शनार्थियों में नि:शुल्क दवा बांटा गया। कालेज के प्रबंधक डॉ विजयकांत दूबे ने कहा कि समाज में फार्मासिस्टों का बहुत ही बड़ा योगदान है। हमें इसे पहचानना होगा और उनके महत्व को समझना होगा। इस मौके पर पुजारी ओमप्रकाश गोस्वामी व अन्य उपस्थित रहे। इसके पूर्व विदुषी कॉलेज ऑफ फार्मेसी में फार्मेसी दिवस से मना। दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के चेयरमैन डॉ विजयकांत दूबे ने वाईस चेयरमैन अनुपम दूबे व डिपार्टमेंट के हेड डॉ शिव प्रकाश पांडेय के साथ किया। कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य से...