महाराजगंज, जनवरी 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के शिवपुर रेंज के बकुलहिया जंगल में बीते शुक्रवार की शाम को खेत की तरफ गई सोहगीबरवां निवासिनी किशोरी गुड्डी पुत्री उमेश को जंगली जानवर ने हमला कर मार डाला था। उसका शव क्षत-विक्षत अवस्था में जंगल में मिला था। घटना के बाद जंगली जानवर की खोजबीन के लिए वनकर्मियों की टीम लगातार गश्त करती रही। इस बीच गुरुवार को नारायणी नदी के किनारे बिहार के टाइगर का पदचिह्न मिला है। शुक्रवार की घटना के बाद से ही जंगली जानवर की तलाश के लिए वन विभाग की टीम द्वारा लगातार गश्त की जा रही थी। सोहगीबरवा और आसपास के टोलों में लोगों को जंगली जानवर से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। शिवपुर रेंज के वन दारोगा रामफेर ने बताया कि जंगली जानवर के हमले से एक किशोरी की पिछले दिनों मौत हो गई थी। घटना ...