चतरा, दिसम्बर 27 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। टंडवा के शिवपुर कठौतिया निर्माणाधीन रेलवे लाइन के बुकरू ब्रिज 103 नंबर के पास टीएसपीसी के उग्रवादियों ने हवाई फायरिंग कर ठेकेदार को हड़काया है। यह घटना गुरुवार की देर शाम साढ़े सात बजे के आसपास की है। इस दौरान घटनास्थल पर टीएसपीसी संगठन ने आइएससी नामक कांट्रेक्टर के नाम एक लिखित पर्चा भी छोड़ा है। जिसे बाद में पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस घटना से रेलवे लाइन निर्माण में लगे कांट्रेक्टरों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार आइएससी नामक कांट्रेक्टर टंडवा थाना के बुकरू में रेलवे ब्रिज और बेड बना रही है। बताया गया कि बाइक से टीएसपीसी के दो उग्रवादी आये और ब्रिज नंबर 103 और 104 के पास 3 से 4 राउंड हवाई फायरिंग किया और और संगठन का लिखित परचा छोड़कर भाग गये। घटना स्थल पर छोड़े गया परचा पत्थलगड्डा, सिमरि...