रिषिकेष, जनवरी 12 -- शिवपुरी में कैंपिंग स्टाफ ने 12 लोगों के ग्रुप के साथ मारपीट कर दी। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुनिकीरेती पुलिस के मुताबिक आशीष सुयाल, निवासी राजलोक कॉलोनी, सराय, ज्वालापुर ने तहरीर देकर बताया कि एक दस जनवरी को 11 लोगों के ग्रुप के साथ शिवपुरी में मंगलम कैंप पहुंचे थे। देर रात उनके ग्रुप की कैंप मैनेजर और स्टाफ के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि कैंप मैनेजर और कारीगरों ने अज्ञात लोगों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। इस दौरान उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी। बताया कि मारपीट में ग्रुप सदस्य सचिन कुमार, विवेक शर्मा और शिवकुमार को गंभीर चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द अ...