मुजफ्फरपुर, जनवरी 13 -- साहेबगज (हिसं)। थाना क्षेत्र के हलीमपुर पंचायत के शिवनगर गांव में सोमवार को भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई। इसमें मां-बेटी जख्मी हो गईं। जख्मी 45 वर्षीया मंजू देवी तथा उसकी बेटी 18 वर्षीया मनीषा कुमारी को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। वहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। पीड़िता मंजू देवी शिवनगर निवासी बिन्दा साह की पत्नी है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि आवेदन प्राप्त होने पर छानबीन की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...