बिहारशरीफ, जनवरी 21 -- शिवनंदननगर के बाद रहुई प्रखंड और अंचल कार्यालयों पर चलेगा बुलडोजर रहुई प्रखंड, अंचल और बीआरसी कार्यालय को तोड़कर बनेगा नया भवन डीडीसी व एसडीओ ने किया था स्थलीय जांच, साढ़े 16 करोड़ की लागत से बनाया जाना हैं भवन बीडीओ ने कहा-250 वर्ग फीट में बनाया जाना है जी प्लस-टू भवन फोटो : रहुई ब्लॉक : रहुई प्रखंड कार्यालय का भवन, जिसे तोड़कर बनाया जाना है प्रखंड सह अंचल कार्यालय। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। रहुई प्रखंड की सोनसा पंचायत के शिवनंदन नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार बुलडोजर चलाया जा चुका है। अब रहुई प्रखंड व अंचल कार्यालयों पर बुलडोजर चलने की चर्चा क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अंतर महज इतना है कि शिवनंदननगर में अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया था। प्रखंड और अंचल कार्यालयों पर बुलडोजर चला कर ...