छपरा, जनवरी 1 -- स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक सहभागिता की पहल की जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत होनी है छपरा ,हमारे संवाददाता। फाइलेरिया आजीवन पीड़ा देने वाली बीमारी से बचाव के लिए अब स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक सहभागिता पर आधारित एक अभिनव पहल शुरू की है। इस पहल के तहत गांव-समाज में गहरी पकड़ रखने वाली शिवचर्चा को जागरूकता का माध्यम बनाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग फाइलेरिया से बचाव और दवा सेवन के प्रति प्रेरित हो सकें। आगामी फरवरी से जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत होनी है, जिसे सफल बनाने के लिए यह रणनीति अपनाई गई है। स्वास्थ्य विभाग जिले के रिविलगंज एवं दिघवारा प्रखंड में चयनित गांवों में शिवचर्चा से जुड़ी महिलाओं को चिन्हित कर उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये महिलाएं गांवों में आयोजित शिवचर्चा ...