नोएडा, जून 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जिले के हस्तशिल्प और हथकरघा उद्योग से जुड़े कामगारों को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने के लिए शिल्पकार पोर्टल बनाने की तैयारी चल रही है। इस पोर्टल को हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन तैयार कराएगा। इस पोर्टल के जुलाई से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। सेक्टर-6 के एफ ब्लॉक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने इसको लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पोर्टल लॉन्च करने को लेकर रणनीति तय की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हस्तशिल्प और हथकरघा से संबंधित वस्तुओं के निर्माण से जुड़े लघु उद्योगों के लिए एक पोर्टल का निर्माण किया जाएगा। इसमें भारत के विभिन्न जिलों से लगभग 500 छोटे निर्माताओं के उत्पादों को शामिल किया जाएगा। इस पोर्टल के प्रचार-प्रसार के लिए एसोसिएशन प्रमुख मेलों में भाग ...