भभुआ, सितम्बर 16 -- भगवान विश्वकर्मा के सिर पर मुकुट, गले में हार, बाएं हाथ में था औजार ठेला व ट्रैक्टर से प्रतिमा ले जाते समय रास्ते में श्रद्धालु लगा रहे थे जयकार (पेज चार बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर के शिल्पकारों व वास्तुकारों ने अपने पीठासीन देवता विश्वकर्मा की पूजा करने की तैयारी पूरी कर ली है। बुधवार को सोल्लासपूर्ण वातावरण में पूजा की जाएगी। उनकी प्रतिमाओं को स्थापित करने के लिए कई जगहों पर पंडाल बनाए गए हैं। इसको लेकर मंगलवार को श्रद्धालु भगवानपुर विश्वकर्मा की प्रतिमाओं को मूर्तिकारों के घर से लेकर गए। भक्तजन पूरे रास्ते जयकारा करते जा रहे थे। पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ देखी गई। फूलों की माला व प्रसाद का ऑर्डर दिया जा रहा था। भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमाओं को मूर्तिकारों ने आकर्षक लुक दिया था। उनक...