पीलीभीत, अगस्त 21 -- पीलीभीत। नेहरू ऊर्जा उद्यान में 1.42 करोड़ की लागत से कराए गए सौंदर्यीकरण के बाद यहां लगे जनप्रतिनिधियों व अफसरों के शिलापट्ट उखाड़ने का मामला तूल पकड़ गया है। नगर पालिका ईओ की तहरीर पर कोतवाली अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पूरे मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के दिल्ली स्थित कार्यालय ने पीलीभीत डीएम से रिपोर्ट मांगी है। बुधवार शाम को नगर पालिका ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के नाम का शिलापट्ट पुर्नस्थापित करा दिया गया। एक दिन पहले सोशल मीडिया पर आए एक संदेश के बाद नेहरू ऊर्जा उद्यान में अति विशिष्ट लोगों के नाम के शिलापट्ट उखाड़ने का मामला गरमा गया था। डीएम ने ईओ संजीव कुमार को तलब कर नाराजगी जताई थी। आनन फानन में मंगलवार शाम को ही गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार और तत्कालीन डीएम पुलकि...