आदित्यपुर, सितम्बर 21 -- आदित्यपुर। जयप्रकाश उद्यान के समीप दुर्गा पंडाल प्रांगण में पूर्व पार्षद नीतू शर्मा के नेतृत्व में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में वार्ड 17 के दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद रहे, जिन्होंने क्षेत्र की सड़क समस्या को लेकर गहरी नाराज़गी जताई। बैठक का मुख्य मुद्दा जयप्रकाश उद्यान के पास की वह सड़क रही, जिसका शिलान्यास इसी साल सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने किया था। उद्घाटन के बावजूद अब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका है, जिससे क्षेत्रवासियों में असंतोष बढ़ गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम से पुनः संपर्क कर सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग की जाएगी। यदि ऐसा नहीं हुआ तो आंदोलन की राह अपनाई जाएगी. बैठक के दौरान नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। पूर्व पार्षद नीतू शर्मा और स्थानीय न...