आगरा, सितम्बर 7 -- शिरोमणि अस्पताल में रविवार को डॉ. सुनीता शिरोमणि मेमोरियल चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। रोटेरियन शशि भूषण शिरोमणि, अमिताभ, अध्यक्ष समीर राणा, सचिव डॉ. विभांशु जैन और समीर गोपाल माथुर ने शुभारंभ किया। शिविर में फिजीशियन डॉ. अशोक शिरोमणि, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. डीवी शर्मा, डॉ. वाई.पी. सिंह, डॉ. शरद गुप्ता, डॉ. अनिल यादव, डॉ. नमिता शिरोमणि, डॉ. अमोल शिरोमणि, डॉ. नरेंद्र शुक्ला, डॉ. हर्ष सक्सेना, डॉ. असीम शिरोमणि और डॉ. अंजुम शिरोमणि ने मरीजों की जांच कर परामर्श दिया। शिविर में नि:संतानता, आडियोमेट्री, ब्लड जांच, एंडोस्कोपी और डेक्सा स्कैन मुफ्त किए गए। करीब 550 मरीजों को मुफ्त परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई गईं। संकल्प संस्था के अध्यक्ष ब्रजेश पंडित के नेतृत्व में रक्तदान शिविर भी आयोजित हुआ। इसमें 14 लोगों ने रक्तदान किया। अनि...