हरिद्वार, सितम्बर 21 -- धनोरी के बहादराबाद रोड स्थित फार्म हाउस में 12 अक्तूबर को शिरोमणि गुरु रविदास विश्व महापीठ का भव्य अधिवेशन होगा। इसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरजीत सिंह और गुजरात के पूर्व स्पीकर आत्माराम भाई परमार सहित कई प्रमुख नेता शामिल होंगे। प्रदेश और जिला स्तर के पदाधिकारियों को गांव-गांव जाकर प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। महापीठ अध्यक्ष प्रो. धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि अधिवेशन का उद्देश्य समाज को एकजुट कर संत शिरोमणि गुरु रविदास के जीवन व शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। जिलाध्यक्ष देशराज कपिल ने कहा कि यह अधिवेशन सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...