सराईकेला, जनवरी 22 -- साईं बाबा का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए शिरडी साईं बाबा के अनुयायी डॉ. चंद्रभानु सतपथी का काफिला बुधवार को सरायकेला साईं मंदिर पहुंचा। धार्मिक कार्यकर्ता मनोज कुमार चौधरी ने गीता दैनन्दिनी और पुष्प गुच्छ देकर डॉ. सतपथी का स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। कटक में जन्मे डॉ. चंद्रभानु सतपथी शिरडी साईं बाबा के अनुयायी हैं और उनके संदेश को फैलाने के लिए काम कर रहे हैं। वे साईं बाबा के मूल संदेश- श्रद्धा, सबूरी और मानव सेवा को जीवन में आत्मसात करने का काम कर रहे हैं। वे ओडिशा के पूर्व डीजीपी और मानवतावादी हैं। देश में कई साईं मंदिर बनवाने का श्रेय उन्हें जाता है। उन्होंने वैदिक ज्योतिष, खगोल विज्ञान, आध्यात्मिकता संबंधी धार्मिक पुस्तकें लिखे हैं। डॉ. सतपथी ने कहा कि साईं बाबा का मार्ग केवल आध्यात्मिक उन्नति तक सीमित नहीं ...