शिमला, अक्टूबर 12 -- हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में निजी बस ऑपरेटरों ने रविवार शाम अपनी प्रस्तावित हड़ताल वापस लेने का फैसला किया है। अब सोमवार से शहर में सभी निजी बसें सामान्य रूप से चलेंगी। यह निर्णय शिमला सिटी प्राइवेट बस ऑपरेटर संघ और निजी बस चालक-परिचालक यूनियन की RTO शिमला, HRTC के अतिरिक्त निदेशक और अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक में लिया गया। बैठक में दोनों पक्षों के बीच कई मांगों को लेकर सहमति बनी। बैठक में तय हुआ कि 40 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर आने वाली बसों को शहर की सीमा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अन्य लंबित मांगों को सरकार के पास भेजा जाएगा और उन पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। शिमला सिटी निजी बस ऑपरेटर संघ के महासचिव सुनील चौहान ने बताया कि सरकार और विभाग ने सकारात्मक रवैया दिखाया है। इसके बाद संघ ने हड़ताल ...