शिमला, दिसम्बर 27 -- नए साल का जश्न मनाने के लिए देश से सैलानी बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंच रहे हैं। वीकेंड के साथ ही पर्यटकों की आमद अचानक बढ़ गई है और हालात यह हैं कि रोजाना करीब 6 से 7 हजार वाहन शिमला में दाखिल हो रहे हैं। बर्फबारी की उम्मीद, विंटर कार्निवल और नए साल के आयोजनों ने शिमला को सैलानियों की पहली पसंद बना दिया है। शनिवार सुबह से ही शिमला के प्रवेश द्वार पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर शिमला से करीब पांच किलोमीटर पहले ही दिन भर जाम की स्थिति बनी रही। कई जगहों पर तीन किलोमीटर का सफर तय करने में एक से डेढ़ घंटे तक का समय लग रहा है। वीकेंड होने के कारण सुबह से ही पर्यटकों की भारी आवाजाही देखने को मिली, जिससे स्थानीय लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पर्यटकों की बढ़ती संख्...