कौशाम्बी, जनवरी 11 -- कौशाम्बी में शिमला मिर्च के साथ ही साथ स्ट्राबेरी की खेती का दायरा बढ़ाया जाएगा। किसानों ने इस खेती में दिलचस्पी दिखाई है। उत्पादन बढ़िया होने पर इसका रकबा बढ़ाया जाएगा, ताकि किसानों की आमदनी में इजाफा हो। वीबी रामजी योजना से मजदूरों को काम दिया जाएगा, ताकि उन्हें बाहर न जाना पड़े। ये बातें राज्यमंत्री व प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों से कही। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह रविवार को मां शीतला अतिथि गृह सयांरा में विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रगति में सुधार लाएं। शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया जाए। एकीकृत बागवानी मिशन की प्रगति की समीक्षा के दौरान जिल...