रांची, जनवरी 11 -- खूंटी, संवाददाता। दिशोम गुरु स्वर्गीय शिबू सोरेन के 82वें जन्मदिवस के अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) खूंटी जिला कमेटी की ओर से जिला कार्यालय, खूंटी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद ने की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने दिशोम गुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ज़ुबैर अहमद ने कहा कि शिबू सोरेन केवल एक राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि पूरे झारखंड के संघर्ष और अस्मिता के प्रतीक हैं। उन्होंने आदिवासी, दलित, गरीब और वंचित वर्गों के हक-अधिकार के लिए जीवन भर संघर्ष किया। उनके विचार और आंदोलन आज भी सामाजिक न्याय की लड़ाई में प्रेरणा का स्रोत है...