रांची, अगस्त 26 -- रांची। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 का नाम शिबू सोरेन के नाम पर होगा। इस संस्थान का नाम 'शिबू सोरेन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसएसआईएमएस) होगा। यह निर्णय झारखंड की अस्मिता और गौरव से जुड़ा हुआ है। शिबू सोरेन ने हमेशा आदिवासी, दलित, गरीब और किसान समाज की आवाज को बुलंद किया है। उनके योगदान को अमर बनाने के लिए नगड़ी में बनने वाला यह मेडिकल संस्थान उनके नाम पर स्थापित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...