प्रयागराज, जून 18 -- सिविल लाइंस बस अड्डा शिफ्ट होने लगा है। अगले 10 दिन में विद्या वाहिनी इंटर कॉलेज मैदान से सिविल लाइंस और प्रयाग डिपो की बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। वहां पर अस्थाई बस अड्डा बनाया जा रहा है। वहीं लीडर रोड और जीरो रोड बस अड्डे के लिए जमीन की तलाश जारी है। सिविल लाइंस बस डिपो से कार्यालय झूंसी और राजापुर वर्कशॉप शिफ्ट किया जा रहा है। बुधवार को सिविल लाइंस रोडवेज कर्मचारी अपनी फाइलें समेटने में लगे रहे। राजापुर स्थित वर्कशॉप से ही अब कार्यालय संचालित किया जाएगा। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस बस डिपो और प्रयाग बस डिपो के लिए जगह मिल गई है। मेडिकल कॉलेज चौराहे के आगे विद्या वाहिनी इंटर कॉलेज के पास अस्थाई बस अड्डा बनाया जा रहा है। वहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए शेड, पानी और पूछताछ केंद्र ...