देवरिया, जून 17 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र में एक पखवारे से जर्जर हो चुकी बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कर्मचारी लगातार प्रयास कर रहे हैं। रविवार की सुबह मेन सप्लाई में आई खराबी के कारण क्षेत्र के लाखों की आबादी को गर्मी और उमस में उबलना पड़ा। देर रात कुछ क्षेत्र की आपूर्ति बहाल होने पर नाराज उपभोक्ताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उपकेन्द्र पहुंच गए । जिसके बाद शिफ्टवार आपूर्ति शुरु हुई। सोमवार की सुबह कर्मचारियों के प्रयास केबल को पूरी तरह दुरुस्त किया गया। करीब चौबीस घंटे बाद क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सामान्य हुई। साहोपार स्थित 33/11 उपकेन्द्र के छह फीडर तथा तीन ट्रान्सफार्मर के जरिए देहात,वैकुण्ठपुर, नगर क्षेत्र, हतवा, बलुआ अफगान तथा घांटी फीडर से लोगों को बिजली की आपूर्ति होती है। क्षेत्र के करीब सौ से अधि...