सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गुरुवार को पूरे जिले में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके विचारों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। सुबह ध्वजारोहण के बाद जगह-जगह आयोजित गोष्ठियों में वक्ताओं ने गांधी और शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि आज के समय में गांधीजी का सत्य और अहिंसा तथा शास्त्रीजी का 'जय जवान, जय किसान का नारा पहले से भी अधिक प्रासंगिक है। वहीं, स्कूलों और कॉलेजों में बच्चों ने प्रभातफेरी निकालकर लोगों को स्वच्छता, सादगी और देशभक्ति का संदेश दिया। बच्चे राष्ट्रगान और देशभक्ति गीतों के साथ तिरंगा लेकर सड...