चक्रधरपुर, जून 12 -- सोनुवा।एक अच्छे व शिक्षित समाज का निर्माण के लिए स्कूल का अहम योगदान रहता है। इसलिए स्कूलों में मुलभूत संसाधन उपलब्ध होना जरूरी है। यह बातें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने सोनुवा प्रखंड के पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोंजो में छह कमरों का नया भवन का निर्माण कार्य का शिलान्यास करते हुए कही। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में विधायक जगत माझी भी उपस्थित हुए। स्कूल भवन का निर्माण कार्य डीएमएफटी फंड से कराया जाएगा। सिंहभूम की सांसद जोबा माझी एवं मनोहरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जगत माझी ने संयुक्त रूप से शिलापट का अनावरण कर योजना की आधारशिला रखी। नक्सल प्रभावित विद्यालय में कमरों की कमी से जूझ रहे बच्चों को अब पठन-पाठन में सुविधा होगी। शिलान्यास के मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा लोंजो...