अयोध्या, जनवरी 14 -- भदरसा संवाददाता। ग्रामोदय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस रामपुर सर्धा के संस्थापक शिक्षाविद बाबू नर्वदेश्वर सिंह की 10 वीं पुण्यतिथि शुक्रवार को संस्थान परिसर में सेवाभाव और सामाजिक समर्पण के साथ मनाई जाएगी। पुण्यतिथि पर इनके विचारों,आदर्शो,त्याग और समर्पण को स्मरण करते हुए विविध सेवा एवं शैक्षिक गतिविधियां आयोजित होंगीं। संस्था के चेयरमैन डॉ संदीप सिंह ने बताया कि जब ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए बच्चों को शहर जाना पड़ता था और बेटियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती थी,तो शिक्षाविद बाबू नर्वदेश्वर सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र के रामपुर सर्धा में शिक्षा संस्थान की नींव रखी। उनका मानना था कि शिक्षा के बगैर स्वस्थ और संस्कारवान समाज की परिकल्पना नहीं की जा सकती। इन्हीं सपनों को संकल्प बनाकर बाबू जी ने त्याग,तपस्या और कड़े संघर...