भागलपुर, नवम्बर 7 -- भागलपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में भागलपुर की लोककला मंजूषा को बढ़ावा देने की घोषणा की। वहीं प्रधानमंत्री को मंजूषा कला के आधार पर तैयार पेंटिंग भी भेंट की गई। मंजूषा पेंटिंग को पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन व पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे व भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने दिया। मंजूषा गुरु मनोज कुमार पंडित ने इस पेंटिंग को तैयार किया है। उन्होंने बताया कि मंजूषा पेंटिंग से सजी चादर भी भेंट की गई। इस पेंटिंग की थीम शिक्षित व विकासशील बिहार है। प्रधानमंत्री को पेंटिंग भेंट करने के बाद मंजूषा कलाकारों में खुशी की लहर है। इनमें कलाकार पवन सागर, रीना यादव, अर्चना, मानवी कुमारी, बिंदु देवी रुचि कुमारी, वैष्णवी कुमारी, कंचन कुमारी, प्रीति कुमारी, कविता देवी, वर्षा कुमारी, शिवम कुमार, पुष्पा कुमारी,...