देवघर, सितम्बर 2 -- देवघर, प्रतिनिधि रिखिया थाना क्षेत्र के एक सरकारी आवासीय स्कूल की 47 वर्षीया शिक्षिका ने स्कूल के 27 वर्षीय शिक्षक पर छेड़खानी का मामला दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में जिक्र है कि घटना 30 अगस्त समय रात्रि 8:20 बजे की है। जब शिक्षिका मेस में एमओडी ड्यूटी कर रहीं थीं, उसी दौरान विद्यालय के शिक्षक वहां पहुंचा व उनके साथ छेड़खानी करने लगा। इसका विरोध करने पर जान मारने की धमकी दी। पीड़िता शिक्षिका मूल रूप से बिहार के पटना की रहने वाली है। पिछले 7 वर्षों से वह विद्यालय में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...