मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बरुराज थाना के अख्तियारपुर निवासी सीआरपीएफ जवान आलोक कुमार सिंह ने एक शिक्षिका पर 3.43 लाख रुपये गबन करने का आरोप लगाया है। घटना को लेकर उन्होंने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी शिक्षिका का पति भी सीआरपीएफ में पोस्टेड है। उनसे परिचय झपहां सीआरपीएफ कैंप में हुआ था। आलोक का कहना है कि उसकी पत्नी बरुराज में सैनिक कैंटीन वेलफेयर चलाती है। इससे आरोपित शिक्षिका व उसके पति ने 2022 में 9.54 लाख रुपये का सामान खरीदा था। इसके बाद रुपये देने में टाल-मटोल करने लगे। पंचायत में मामला जाने पर पांच लाख का चेक दिया व एक लाख 11 हजार का सामान वापस किया। बाकी 3.43 लाख रुपये देने के लिए दो चेक दिया, जो बाउंस कर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...