मथुरा, अगस्त 28 -- मथुरा ब्लॉक के विरजापुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका गुरु प्यारी सत्संगी को सीएम योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें पांच सितंबर को लखनऊ में राज्य पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सहायक अध्यापिका गुरुप्यारी ने बताया कि उन्होंने विद्यालय के छोटे बच्चों को कठपुतली के सहारे पढ़ना सिखाया है। छोटे बच्चों को लगातार पढ़ाई के लिए जागरूक किया है। इसके अलावा उन्होंने नाटक के माध्यम से शिक्षण कार्य में बच्चों की रुचि बढ़ाई है। अध्यापिका ने बताया कि उनको सरकारी नौकरी में 25 साल हो गए है। वह जिला स्तर पर 22 बार सम्मानित हो चुकी है। राज्य स्तर पर पहली बार सम्मानित होने के लिए उन्हें चुना गया है। अध्यापिका के सम्मानित होने पर...