समस्तीपुर, जनवरी 20 -- बिथान। प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सखवा की बीपीएससी शिक्षिका कु.सुष्मिता यादव के स्थानांतरण पर विद्यालय प्रांगण में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार रमण ने की। इस अवसर पर स्थानांतरित शिक्षिका को मिथिला परंपरा के अनुसार अंगवस्त्र, पाग, माला, डायरी देकर सम्मानित किया गया। समारोह को प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार रमण सहित अन्य ने संबोधित किया। मौके पर प्रधान शिक्षक गुणानंद प्रसाद, शिक्षक प्रतिनिधि बालविजय, पंकज यादव, विवेक भूषण चक्रवर्ती, लोकेश तिवारी, मनोज कुमार रजक, भीएसएस सचिव रिंकू , रीता, अनन्या रमण, साक्षी कुमारी समेत दर्जनों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...