औरंगाबाद, जनवरी 11 -- हसपुरा राजकीय मध्य विद्यालय के शिक्षिका बबीता कुमारी को स्थानांतरण होने पर शनिवार को एक समारोह आयोजन कर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। हेडमास्टर राजेश कुमार ने कहा कि बबीता कुमारी एक ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ शिक्षिका है। ये बच्चों के साथ हमेशा घुल-मिलकर अध्यापन कार्य करती है। इनकी कमी विद्यालय परिवार को हमेशा खलेगी। शिक्षक संतोष खत्री ने कहा कि सरकारी नौकरी में स्थानांतरण होना व सेवानिवृत होना एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। कहा कि बबीता कुमारी अपने सेवाकालीन समय में बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करते हुए शिक्षा प्रदान कर एक मिसाल कायम की है। उन्होंने सभी छात्रों के साथ बिना भेदभाव कर अध्यापन कार्य किया। मौके पर शिक्षिका ने कहा कि इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुझे जो सम्मान दिया, उसे जीवन भर याद रखूंगी। शिक्षक अवधेश कुमा...