लखनऊ, अक्टूबर 12 -- लखनऊ, संवाददाता। राजाजीपुरम के एक व्यक्ति ने तीन सालों, एक साली व सास पर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उनकी मृत पत्नी के 23 लाख रुपये और 8 लाख के गहने हड़प लिए गए और मांगने पर धमकी दी गई। राजाजीपुरम सी ब्लॉक निवासी सुरेंद्र नाथ के मुताबिक सीतापुर के रेउसा स्थित एक प्राथमिक विद्यालय में तैनात उनकी शिक्षिका पत्नी की 13 मार्च को मौत हो गई थी। मौत से पहले पत्नी ने बीमा पॉलिसी ली थी, जिसमें उन्हें सौ प्रतिशत शेयर का नामिनी बनाया गया था। पत्नी के इलाज के दौरान साले सतीश चंद्र, हरिश्चंद्र, नितीश चंद्र, साली सीमा और सास चंद्रकला अस्पताल में रहते थे। आरोप है कि बीमारी का लाभ उठाते हुए सालों ने मिलकर पत्नी का मोबाइल ले लिया। नौ मार्च को मोबाइल के जरिये पॉलिसी में हेरफेर कर सौ फीसदी अपनी मां को नामिनी बना दिया। साथ ही पत्नी की...