उन्नाव, नवम्बर 2 -- यूपी के उन्नाव जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुरवा ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव सानी में शनिवार को सहायक अध्यापिका और तीन रसोइयों के बीच जमकर विवाद हो गया। मिड-डे मील को लेकर हुई कहासुनी के बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बीईओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने सहायक अध्यापिका को निलंबित कर दिया है। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि लाइव हिन्दुस्तान नहीं करता है। जांच में सामने आया कि सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव की रसोइया प्रज्ञा से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। इसी दौरान दो अन्य रसोइयां मंजू और लक्ष्मी भी वहां पहुंच गईं और विवाद बढ़ गया। वीडियो में शिक्षिका और रसोइयों के बीच बाल पकड़कर हाथापाई होती दिखी। पीछे एक रसोइया डंडा लि...